|
अर्जेंटीना। अर्जेंटीना में रोमिना पिट्टन नाम की लड़की का दिल इस वक्त टूट गया, जब शादी से ठीक पहले उसके मंगेतर ने कहा कि वो ये शादी नहीं करेगा। रोमिना ने दिल टूटने के बाद भी ऐसी हिम्मत दिखाई और मंगेतर को जमकर मजा चखाया।
जब उसके मंगेतर ने शादी के ठीक पहले रिश्ता खत्म करने की बात कही तो रोमिना को बुरा जरूर लगा लेकिन उसने शादी की तैयारियों को लगातार चलते रहने दिया। उसने कहा कि शादी तो तय दिन पर ही होगी, लेकिन दूल्हा बदल जाएगा। दूल्हा कौन होगा, इसका अंदाजा उसके करीबी दोस्तों को भी नहीं था।
रोमिना ने अपने पालतू कुत्ते को अपना पति बनाने का फैसला किया। रोमिना ने अपने कुत्ते को बाकायदा सजाया-सवांरा और उससे शादी की। रोमिना ने इस शादी में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बुलाया। बीते शनिवार को एक बड़े होटल में रोमिना ने शादी की शानदार पार्टी भी दी।